महिलाएं जब भी एथनिक आउटफिट पहनती हैं, तो उनसे कई बार भारी मिस्टेक हो जाती है, जिससे उनका फैशन भी खराब हो जाता है। अगर आप भी साड़ी और सूट पहनती है, तो आप अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए एथनिक वियर के साथ सही शेपवियर पहन सकते हैं। इससे आपका फिगर एकदम कमाल का लगेगा। यदि आप कन्फ्यूज है कि साड़ी से लेकर लहंगा या कुर्ते के नीचे कौन से शेप वियर पहन सकते हैं। आपको बता दें कि इन एक्सपर्ट टिप्स के जरिए खुद के लुक को शानदार बना सकते हैं।
साड़ी के साथ कौन-सा शेपवियर पहनें
साड़ी में अपने कमर और हिप के पास सीमलेस लुक चाहती हैं, तो साड़ी शेपवियर बेस्ट ऑप्शन है।
लहंगे के साथ कौन-सा शेपवियर कर सकते हैं
अगर आप किसी भी फंक्शन में अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं, तो आप लहंगे में सीमलेस दिखना चाहते हैं। साथ ही हिप और कमर के पास बल्ज ना नजर आए तो हाई वेस्ट टमी टकर या हाई वेस्ट पैंटीज को पहन सकते हैं। जो केवल हिप के पास आकर खत्म हो जाते हैं और आपके कमर के पास वाले हिस्से को सीमलेस दिखाती हैं।
कुर्ते के साथ कौन-सा शेपवियर पहनें
अगर आप कुर्ता वियर करते हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आता है कि इसके साथ कौन-सा शेपवियर पहनना चाहिए। तो आप कुर्ते के साथ सीमलेस कंट्रोल शॉट्स को पहन सकते है। इसको पहनने से जांघों के साथ ही टमी और कमर को सीमलेस लुक देने में मदद करता है और किसी तरह की पैंटी लाइन भी विसिबल नहीं होती है और भी ज्यादा शेप सही पाने के लिए आप फुल बॉडी शेपवियर को भी पहन सकते है। इससे कमर से लेकर हिप तक कुर्ते में और अच्छे से डिफाइन होती है।